JET-ICAR Toppers Award Ceremony @ Prince School, Palwas Road Campus.
JET-ICAR top rankers honored at Prince School...
An award ceremony and motivational seminar was organized in honor of JET-ICAR crash course test series toppers at Prince School located at Palwas Road, Sikar. In the program, Principal M.R. Agarwal and faculty members honored the topper students by giving them medals, symbols and certificates.
On this occasion, Principal M.R. Agarwal said that JET ICAR crash course is going on in Prince School and so far 9 DTS and 7 major tests have been completed. It is worth noting that along with schooling in Prince Eduhub, special preparation is being done for various competitive exams including STSE, CUET, CLAT, CA Foundation.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस स्कूल में जेट-आईसीएआर टॉप रैंकर्स का सम्मान... पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में जेट-आईसीएआर क्रैश कोर्स टेस्ट सीरीज टॉपर्स के सम्मान में अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल व फैकल्टी मेंबर्स ने टॉपर्स विद्यार्थियों को मेडल, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल ने बताया कि प्रिंस स्कूल में जेट आईसीएआर क्रैश कोर्स जारी है एवं अब तक 9 डीटीएस व 7 मेजर टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं। गौरतलब है कि प्रिंस एजुहब में स्कूलिंग के साथ-साथ एसटीएसई, सीयूईटी, क्लेट, सीए फाउंडेशन सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष तैयारी कराई जा रही है।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)