RBSE Class-X Result
Davish Barala of Prince School scored 99.50 percent marks, Chanchal Saini scored 99.33 percent marks.
5 students above 99.00 percent, 22 students above 98.00 percent.
In the class 10th board result declared by the Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer, the students of Prince School, Sikar have secured top ranks by scoring excellent marks.
5 students of Prince were included in the top-10 with above 99.00 percent and 11 students with above 98.50 percent. Similarly, 22 students have scored above 98.00 percent, 55 students above 97.00 percent, 146 students above 95.00 percent and 473 students above 90.00 percent.
Davish Barala of Prince School has scored 99.50 percent marks with 597 marks out of 600. Chanchal Saini of Prince has secured 99.33 percent marks with 596 marks out of 600, Neetu Gora has secured 99.17 percent, Mohit Kumari has secured 99.17 percent and Anushka has secured 99 percent marks.
There was an atmosphere of excitement and happiness in Prince School on the splendid success of the students. Spectacular fireworks were done and sweets were distributed. Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Manoj Dhaka, Ramcharan Yadav, Principal M.R. Agarwal etc. honoured the students and parents by garlanding them, putting turbans on their heads and giving mementoes on the excellent result and congratulated all the teachers.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman) राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट : प्रिंस स्कूल के डेविश बराला के 99.50 प्रतिशत अंक, चंचल सैनी के 99.33 प्रतिशत अंक. 5 विद्यार्थी 99.00 प्रतिशत से ऊपर, 22 विद्यार्थी 98.00 प्रतिशत से ऊपर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट में सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार अंक हासिल कर टाॅप रैंक्स में जगह बनायी है। प्रिंस के 5 विद्यार्थी 99.00 प्रतिशत से ऊपर एवं 11 विद्यार्थी 98.50 प्रतिशत से ऊपर के साथ टाॅप-10 में शामिल रहे। इसी प्रकार 22 विद्यार्थी 98.00 प्रतिशत से ऊपर, 55 विद्यार्थी 97.00 प्रतिशत से ऊपर, 146 विद्यार्थी 95.00 प्रतिशत से ऊपर एवं 473 विद्यार्थी 90.00 प्रतिशत से ऊपर रहे हैं। प्रिंस स्कूल के डेविश बराला ने 600 में से 597 अंकों के साथ 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। प्रिंस की चंचल सैनी ने 600 में से 596 अंकों के साथ 99.33 प्रतिशत अंक, नीतू गोरा ने 99.17 प्रतिशत, मोहित कुमारी ने 99.17 प्रतिशत एवं अनुष्का ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रिंस स्कूल में उत्साह एवं खुशी का माहौल रहा। शानदार आतिशबाजी की गई व मिठाईयां बांटी गई। निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक मनोज ढ़ाका, रामचरण यादव, प्रिंसिपल एम.आर. अग्रवाल आदि ने उत्कृष्ट रिजल्ट पर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का माल्यार्पण, साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया एवं सभी शिक्षकों को बधाइयां दी। डा. पीयूष सुण्डा (चेयरमैन)