174 Students selected for Inspire Award.
Record 174 students of Prince School get Inspire Award.
Selected for scholarship worth Rs 6 crore 96 lakh.
A record 174 students of Prince School, Sikar have been selected for the Inspire Award-2024 given by the Department of Science and Technology, Government of India to the students securing top marks in 12th Science.
Each selected student will be given Rs 80 thousand per year for five years during graduation and post-graduation higher education, i.e. a total of Rs 4 lakh in five years for scholarship and project work. In this way, a total of Rs 6 crore 96 lakh Inspire Award scholarship will be provided to 174 students of Prince School.
There was an atmosphere of excitement in Prince School when a record 174 students were selected for the Inspire Award in a single session. Institution Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Ramcharan Yadav, Manoj Dhaka and Principal M.R. Aggarwal congratulated the selected students and parents.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस स्कूल के रिकॉर्ड 174 विद्यार्थियों को इंस्पायर अवॉर्ड.
कुल 6 करोड़ 96 लाख रू. की छात्रवृत्ति के लिए हुआ चयन.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा 12वीं साइंस में टॉप अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दिए जाने वाले इंस्पायर अवॉर्ड-2024 हेतु सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के रिकॉर्ड 174 विद्यार्थी चयनित हुए हैं।
चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को स्नातक एवं स्नातकोत्तर उच्च शिक्षा के दौरान पांच वर्ष तक प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये अर्थात पाँच वर्ष में कुल 4 लाख रु. छात्रवृत्ति एवं प्रोजेक्ट कार्य हेतु दिये जायेंगे। इस प्रकार प्रिंस स्कूल के 174 विद्यार्थियों को कुल 6 करोड़ 96 लाख रु. की इंस्पायर अवॉर्ड छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
एक ही सत्र में रिकॉर्ड 174 विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होने पर प्रिंस स्कूल में उत्साह का माहौल रहा। संस्था निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रामचरण यादव, मनोज ढ़ाका एवं प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाईयां दी।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)