Abhishek Chaudhary's Advanced Anti Suicidal Fan Project Selected for National Level
Prince's Abhishek Chaudhary's Advanced Anti Suicidal Fan Project Selected for National Level
The state level exhibition of Inspire Award Standard-2023 was organized by the Ministry of Science and Technology, Government of India under the Innovation in Science Pursuit for Inspired Research Scheme at U.M.A. Vidya Mandir, in front of Dussehra Ground, Jaipur.
In this exhibition, 230 participants from various districts of entire Rajasthan displayed their working models. 23 working models have been selected from the state for the national exhibition on the basis of social applicability, eco-friendly and comparative superiority with the existing technology.
The innovative ideas based project Advanced Anti Suicidal Fan of Abhishek Chaudhary, a student of Prince School, Palwas Road, Sikar has been selected at the national level. Institution Chairman
Dr. Piyush Sunda said that the top 60 top innovations of the participants selected for the national level will be honored by the Honorable President with a prize of one lakh rupees.
On this occasion, Director Jogendra Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Principal M.R. Agarwal and Seema Rajpurohit congratulated Abhishek Chaudhary and the parents.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस के अभिषेक चौधरी का एडवांस्ड एंटी सुसाइडल फैन प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इन्नोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च योजना के तहत इंस्पायर अवार्ड मानक-2023 की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी उ.मा.आ. विद्या मंदिर, दशहरा मैदान के सामने, जयपुर में आयोजित हुई।
इस प्रदर्शनी में सम्पूर्ण राजस्थान के विभिन्न जिलों से 230 प्रतिभागियों ने अपने वर्किंग मॉडल प्रदर्शित किए। सामाजिक प्रयोज्यता, इको फ्रेंडली व मौजूदा तकनीकी से तुलनात्मक श्रेष्ठता के आधार पर राष्ट्रीय प्रदर्शनी हेतु राज्य से 23 वर्किंग मॉडल चयनित किए गए हैं। पालवास रोड़, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल के विद्यार्थी अभिषेक चौधरी के इन्नोवेटिव आईडियाज बेस्ड प्रोजेक्ट एडवांस्ड एंटी सुसाइडल फैन का नेशनल लेवल पर चयन हुआ है। संस्था चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के टॉप 60 शीर्ष नवाचारों को एक लाख रुपए पारितोषिक के साथ माननीय राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल व सीमा राजपुरोहित ने अभिषेक चौधरी एवं अभिभावकों को बधाईयाँ दी।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)