PRINCE EDUHUB: International Yoga Day celebration.
International Yoga Day organized at Prince EduHub...
International Yoga Day was organized at Prince School located at Palwas Road, Sikar. On this occasion, students performed various yogasanas, pranayama and physical activities on the theme of 10th International Yoga Day "Yoga for self and society". Principal M. R. Agarwal said that yoga is a medium of union of body and consciousness which integrates body, mind and soul and inspires systematic routine, increase in work efficiency and stress free life. Principal M. R. Agarwal and Seema Rajpurohit along with all the staff members and thousands of students were present in the program.
Similarly, in Floreto World Class ICSE School located at Jaipur-Bikaner bypass, yoga instructors Nidhi Sharma and Prashant Kumawat conducted various yogasanas and pranayama for physical and mental strength. Floreto World School Managing Director Dr. Minali Sunda, Principal Rinku Sharma along with all the staff members and students participated in the program.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस एजुहब में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन...
पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने 10वें इंटरनेशनल योगा डे की थीम ‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ पर विभिन्न योगासन, प्राणायाम व शारीरिक एक्टिविटीज प्रस्तुत की। प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल ने कहा कि योग शरीर व चेतना के मिलन का माध्यम है जो शरीर, मन व आत्मा को एकीकृत कर व्यवस्थित दिनचर्या, कार्य कुशलता में वृद्धि व स्ट्रेस फ्री लाइफ प्रेरित करता है। कार्यक्रम में प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल व सीमा राजपुरोहित सहित समस्त स्टाफ सदस्य व हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित फ्लोरेटो वर्ल्ड क्लास आईसीएसई स्कूल में योग प्रशिक्षक निधि शर्मा एवं प्रशांत कुमावत ने शारीरिक व मानसिक मजबूती हेतु विभिन्न योगासन व प्राणायाम करवाये। कार्यक्रम में फ्लोरेटो वर्ल्ड स्कूल प्रबंध निदेशिका डा. मिनाली सुण्डा, प्रिंसिपल रिंकू शर्मा सहित समस्त स्टाफ मेंबर्स व विद्यार्थियों ने भाग लिया।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)