Award Ceremony & Motivational Seminar
Mental Ability and Current Affairs toppers were honored in Prince...
An award ceremony and motivational seminar was organized in the Prince School Campus situated on Palwas Road, Sikar, to honor the students of classes 6th to 10th who performed exceptionally well in Mental Ability and Current Affairs Competition Exams.
Chairman Dr. Piyush Sunda, Principal M.R. Agarwal, Seema Rajpurohit and teachers honored 65 talented students by giving them cash prizes and certificates.
Khushi Jangid, Kuldeep Rathore, Vasudev Swami and Akshit Khandelwal who got first rank in Mental Ability Exam were given Rs. 2100-2100 cash prize, second rank holders Kanik Mathur, Neha Kumari, Sagar Singh Sankhla, Yuvraj Singh, Bhavesh Ola and Anish Sen were given Rs. 1100-1100. First and third rank holders Himanshu Sharma, Bhavyjeet Charan, Mayank Rathore, Harshit Burdak and Manish Kumar were awarded with cash prizes of Rs. 500 each.
Similarly, first rank holder Sumit in the Current Affairs exam was awarded with Rs. 2100, second rank holder Deepshikha Yadav and Nikita were awarded with Rs. 1100 each and third rank holder Devesh Saini, Vansh Sharma and Rishibala Meena were awarded with cash prizes of Rs. 500 each.
Dr. Piyush Sunda said that current affairs and mental ability exams not only develop critical thinking and analytical skills in students but also lay a strong foundation for competitive exams.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस में मेंटल एबिलिटी एंड करेंट अफेयर्स टॉपर्स का हुआ सम्मान...
पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल कैंपस में मेंटल एबिलिटी एंड करेंट अफेयर्स कॉम्पिटिशन एग्जाम्स में कक्षा 6 से 10वीं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।
चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल, सीमा राजपुरोहित व शिक्षकों ने 65 प्रतिभावान विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेंटल एबिलिटी एग्जाम में प्रथम रैंक पर रहे खुशी जांगिड़, कुलदीप राठौड़, वासुदेव स्वामी व अक्षित खंडेलवाल को 2100-2100 रू. नकद पुरस्कार, द्वितीय रैंक कनिक माथुर, नेहा कुमारी, सागर सिंह सांखला, युवराज सिंह, भावेश ओला व अनीश सेन को 1100-1100 रू. नकद एवं तृतीय रैंक हिमांशु शर्मा, भव्यजीत चारण, मयंक राठौड़, हर्षित बुरड़क व मनीष कुमार को 500-500 रु. का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार करेंट अफेयर्स एग्जाम में प्रथम रैंक पर रहे सुमित को 2100 रू., द्वितीय रैंक दीपशिखा यादव व निकिता को 1100-1100 रु. एवं तृतीय रैंक देवेश सैनी, वंश शर्मा व ऋषिबाला मीणा को 500-500 रू. का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि करेंट अफेयर्स व मेंटल एबिलिटी एग्जाम्स से स्टूडेंट्स में न केवल क्रिटिकल थिंकिंग व एनालिटिकल स्किल्स डेवलप करती है अपितु इनसे प्रतियोगी परीक्षाओं का भी मजबूत आधार तैयार होता है।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)