Seema got 1st Rank in District Level Essay Competition conducted by Income Tax Dept., Sikar.
In the essay competition organized by Income Tax Department, Sikar,
Seema of Prince School got first rank in Sikar district...
Income Tax Department, Sikar organized a district level essay competition on the topic "Contribution of Income Tax Department in Nation Building" to increase awareness about income tax among young and future taxpayers and to motivate them for tax responsibility.
In this essay competition, Seema, a student of Prince School, got first place in the entire district and Pratibha Maharshi got third place. Along with this, students Alisha Kumawat, Shreya Gaur and Tanishka Khandelwal have also been awarded certificates by the Income Tax Department for excellent essay writing.
All the students who performed brilliantly in the competition were honored in the school campus by Prince Eduhub Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Principal M.R. Agarwal and teachers.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
आयकर विभाग, सीकर द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में
प्रिंस स्कूल की सीमा की सीकर जिले में प्रथम रैंक... आयकर विभाग, सीकर द्वारा युवा एवं भावी करदाताओं में आयकर के प्रति जागरुकता बढ़ाने एवं कर दायित्व हेतु प्रेरित करने के लिए ‘‘राष्ट्र निर्माण में आयकर विभाग का योगदान’’ विषय पर जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
इस निबंध प्रतियोगिता में प्रिंस स्कूल की छात्रा सीमा ने सम्पूर्ण जिले में प्रथम स्थान एवं प्रतिभा महर्षि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। साथ ही छात्रा अलिशा कुमावत, श्रेया गौड़ व तनिष्का खण्डेलवाल को भी उत्कृष्ट निबंध लेखन हेतु आयकर विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रिंस एजुहब मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल व शिक्षकों द्वारा स्कूल कैंपस में सम्मानित किया गया।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)