Indira Priyadarshini Award.
Indira Priyadarshini Award to 9 students of Prince School...
7 students to get Rs. 1 lakh cash and scooty and 2 to get Rs. 75,000 cash
9 students of Prince School, Sikar have been selected for the Indira Priyadarshini Award given by the Education Department, Rajasthan Government to the students securing first position in the district in the board examinations.
Disha, Shivani from class 12th Science stream, Priya Gurjar from Commerce stream and Pratibha, Sweety, Manisha and Shivani Gurjar from Arts stream are included. Each student will be given Rs. 1 lakh cash and scooty as a prize by the Rajasthan Government.
Chanchal Saini and Anjali from class 10th will be given Rs. 75,000 cash as a prize.
Out of the total 29 students selected from the entire district in class 10th and 12th, 9 students i.e. almost one third are from Prince School alone. There was an atmosphere of excitement in Prince School when 9 students received Indira Priyadarshini Award simultaneously. Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon and management members congratulated the selected students and their parents.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस स्कूल की 9 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार...
7 छात्राओं को 1-1 लाख रू. नकद व स्कूटी एवं 2 को 75-75 हजार रू. का नकद पुरस्कार शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में वर्गवार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को दिये जाने वाले इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार हेतु सीकर स्थित प्रिंस स्कूल की 9 छात्राओं का चयन हुआ है। कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय से दिशा, शिवानी, कॉमर्स संकाय से प्रिया गुर्जर एवं कला संकाय से प्रतिभा, स्वीटी, मनीषा एवं शिवानी गुर्जर शामिल हैं। प्रत्येक छात्रा को राजस्थान सरकार द्वारा 1-1 लाख रू. नकद एवं स्कूटी पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी।
कक्षा 10वीं में चंचल सैनी एवं अंजली को पुरस्कार स्वरूप 75-75 हजार रू. नकद दिये जायेंगे। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में जिलेभर से चयनित कुल 29 छात्राओं में से 9 छात्राएं अर्थात् लगभग एक तिहाई अकेले प्रिंस स्कूल से हैं। एक साथ 9 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार मिलने पर प्रिंस स्कूल में उत्साह का माहौल रहा। निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन एवं प्रबंधन सदस्यों ने चयनित छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाइयां दी।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)