Fantastic Fiesta program on occasion of Children's' Day
Fantastic Fiesta organized on Children's Day at Prince School... Fantastic Fiesta was organized on the occasion of Children's Day at Prince School located at Palwas Road, Sikar. This Creativity and Fun Fair was inaugurated by Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Principal M.R. Agarwal and Seema Rajpurohit. Various creativity zones like food, games etc. were prepared in the campus. Students enjoyed making fruit cocktails, bhelpuri, sandwiches, juices etc. and also tried their intellectual skills in various games including Bull Master-Ring the Horns, Card Crash, Ping Pong Ball, Car Dice Race-Roll to Win. The haunted house was the main center of curiosity and attraction for the children in the program.
Chairman Dr. Piyush Sunda said that such events develop natural qualities in students as well as relieve stress and instill enthusiasm.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस स्कूल में चिल्ड्रंस डे पर फैंटास्टिक फिएस्टा का आयोजन...
पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में चिल्ड्रंस डे के अवसर पर फैंटास्टिक फिएस्टा का आयोजन किया गया। इस क्रिएटिविटी एंड फन फेयर का शुभारंभ निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल व सीमा राजपुरोहित ने किया।
कैंपस में फूड, गेम आदि विभिन्न क्रिएटिविटी जोन तैयार किये गये। स्टूडेंट्स ने फ्रूट कॉकटेल, भेलपुरी, सैंडविच, ज्यूस आदि बनाकर उनका आनंद लिया, साथ ही बुल मास्टर-रिंग द हॉर्न्स, कार्ड क्रैश, पिंग पोंग बॉल, कार डाइस रेस-रोल टू विन सहित विभिन्न गेम्स में अपनी इंटेलेक्चुअल स्किल्स की आजमाइश भी की। कार्यक्रम में हॉन्टेड हाउस बच्चों के लिए उत्सुकता व आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।
चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में नैसर्गिक गुणों के विकास के साथ ही तनाव से मुक्ति एवं उत्साह का संचार होता है।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)