Award Ceremony & Motivational Seminar @ Prince School, Palwas Road, Sikar.
Award ceremony and motivational seminar organized in Prince School...
An award ceremony and motivational seminar was organized in Prince School located at Palwas Road, Sikar in honor of the students who performed well in the competition exam test series of class 11th and 12th.
The top rankers were honored by Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Principal M.R. Agarwal, Academic Head Suresh Singhal, Coordinator Balkesh Doodi and faculty members by giving medals, registers, pens and cash prizes.
In the seminar, Rajesh Dhillon said that in today's time, preparing for competitive exams along with schooling builds a strong foundation.
All the staff members and students of Prince School were present in the program. The program was conducted by lecturer Sunil Saran.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस स्कूल में अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन...
पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में कक्षा 11वीं व 12वीं की कॉम्पिटिशन एग्जाम टेस्ट सीरीज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।
टॉप रैंकर्स को मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल, एकेडमिक हेड सुरेश सिंघल, कोर्डिनेटर बलकेश डूडी व फैकल्टी मेंबर्स ने मेडल, रजिस्टर, पेन व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सेमिनार में राजेश ढिल्लन ने कहा कि आज के समय में स्कूलिंग के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने से सुदृढ़ नींव का निर्माण होता है।
कार्यक्रम में प्रिंस स्कूल के समस्त स्टाफ मेंबर्स व विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता सुनील सारण ने किया।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)