Honor Ceremony for Co-curricular Activities Toppers.
267 talents of co-curricular activities honored in Prince School...
An award ceremony was organized in Prince School located at Palwas Road, Sikar to honor the students who performed best in various co-curricular activities.
In the program, 267 students who performed best in various competitions including Geography Quiz and Chart Making, Political Science Debate and Essay Writing, Chemistry Quiz and Chart Making, Physics Activities, English Speech, History Sketch Drawing, English Literature Poster Making and Quality Development Test of Biology were honored by Chairman Dr. Piyush Sunda, Principal M.R. Agarwal, Academic Head Suresh Singhal, Coordinator Balkesh Doodi and faculty members by giving medals and certificates.
On this occasion, Dr. Piyush Sunda said that co-curricular activities help in developing the inherent abilities of the students.
All the staff members and students of Prince School were present in the program. The program was conducted by lecturer Yogesh Kumar.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस स्कूल में को-करिकुलर एक्टिविटीज की 267 प्रतिभाओं का सम्मान...
पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में विभिन्न को-करिकुलर एक्टिविटीज में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में ज्योग्राफी क्विज एंड चार्ट मेकिंग, पॉलिटिकल साइंस डिबेट एंड ऐसे राइटिंग, केमिस्ट्री क्विज एंड चार्ट मेकिंग, फिजिक्स एक्टिविटीज, इंग्लिश स्पीच, हिस्ट्री स्केच ड्राइंग, इंग्लिश लिटरेचर पोस्टर मेकिंग और क्वालिटी डेवलपमेंट टेस्ट ऑफ बायोलॉजी सहित विभिन्न कॉम्पिटिशन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 267 विद्यार्थियों को चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल, एकेडमिक हेड सुरेश सिंघल, कोर्डिनेटर बलकेश डूडी व फैकल्टी मेंबर्स ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि को-करिकुलर एक्टिविटीज विद्यार्थियों की अंतर्निहित क्षमताओं को विकसित करने में सहायक होती है।
कार्यक्रम में प्रिंस स्कूल के समस्त स्टाफ मेंबर्स व विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता योगेश कुमार ने किया।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)