Indira Priyadarshini Award. 17 Girls awarded by Scooty & Cash Prize.
Indira Priyadarshini Award to 17 students of Prince School.
17 students honored with Rs 1 lakh cash prize and scooty each...
17 students of Prince School, Sikar have been selected for the Indira Priyadarshini Award given by the Education Department, Government of Rajasthan to the girls securing first position in the district category wise in the board examination. As a reward, each of these students has received a cash prize of Rs 1 lakh each and a scooty.
It is worth noting that a total of 72 students have been selected from Sikar district for this award, out of which 17 students are from Prince School alone.
On January 03, 2025, Lali Jat, Gunjan Shekhawat, Nidhi, Nikita Sharma, Ritika, Jyotika Rulania, Priyanka, Shubha Goswami, Sunita and Prerna Sharma were awarded scooties. Other selected students include Anita Kanwar, Kamini Mangal, Riyashi Gupta, Kiran Chopra, Maya, Nikita Chaudhary and Priyanka Chaudhary.
On the success of the students, Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon and Principal M.R. Aggarwal congratulated the awarded students and their parents.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस स्कूल की 17 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार। 17 छात्राओं का 1-1 लाख रू. नकद पुरस्कार व स्कूटी से सम्मान...
शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में वर्गवार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को दिये जाने वाले इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार हेतु सीकर स्थित प्रिंस स्कूल की 17 छात्राओं का चयन हुआ है। पुरस्कार स्वरूप इन प्रत्येक छात्राओं को 1-1 लाख रू. का नकद पुरस्कार एवं स्कूटी का सम्मान मिला है।
गौरतलब है कि इस पुरस्कार हेतु सीकर जिले से कुल 72 छात्राओं का चयन हुआ है जिनमें 17 छात्राएं अकेले प्रिंस स्कूल की शामिल हैं।
दिनांक 03 जनवरी, 2025 को लाली जाट, गुंजन शेखावत, निधि, निकिता शर्मा, रितिका, ज्योतिका रूलानिया, प्रियंका, शुभा गोस्वामी, सुनीता व प्रेरणा शर्मा को स्कूटी प्रदान की गई। अन्य चयनित छात्राओं में अनिता कंवर, कामिनी मंगल, रियांशी गुप्ता, किरण चोपड़ा, माया, निकिता चौधरी व प्रियंका चौधरी शामिल है। छात्राओं की सफलता पर निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन व प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल ने पुरस्कृत छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाइयां दी
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)