Annual Sports Festival SPRINT
Annual Sports Festival Sprint organized at Prince Residential School
Annual Sports Festival Sprint was organized in a grand manner at Prince Residential School Campus, Shyampura, Sikar.
The program was inaugurated by Prince Eduhub Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon and Managing Director Ramcharan Yadav by hoisting the flag and lighting the torch.
Students of all houses gave excellent performances of march past and drill.
National player Vajra Pratap Singh led the torch. In the inaugural ceremony, students also gave excellent performances on Dangal Dance, Vijayi Bhavah, Malhari Dance etc.
Various competitions of more than 20 sports were organized in the sports festival. Every student compulsorily participated in some sport or the other.
Dr. Piyush Sunda administered the oath of team spirit along with sportsmanship and discipline to the students and said that every student must include some sport in their daily routine.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव स्प्रिंट का आयोजन
श्यामपुरा, सीकर स्थित प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल कैम्पस में एनुअल स्पोर्ट्स फेस्टिवल स्प्रिंट का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन एवं प्रबंध निदेशक रामचरण यादव द्वारा ध्वजारोहण एवं मशाल जलाकर किया गया।
सभी हाउस के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट व ड्रिल की शानदार प्रस्तुतियां दी।
नेशनल प्लेयर वज्र प्रताप सिंह ने मशाल की अगुवाई की। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों ने दंगल डांस, विजयी भवः, मल्हारी डांस आदि पर शानदार प्रस्तुतियां भी दी। खेल महोत्सव में 20 से अधिक खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रत्येक विद्यार्थी ने किसी न किसी खेल में अनिवार्य रूप से भाग लिया। डा. पीयूष सुण्डा ने विद्यार्थियों को खेल भावना व अनुशासन के साथ टीम स्पिरिट की शपथ दिलाते हुए कहा कि प्रत्येक स्टूडेंट को अपनी दिनचर्या में किसी न किसी खेल को अवश्य शामिल करना चाहिए।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)