Award Ceremony & Motivational Seminar @ Prince School
Award ceremony and motivational seminar organized in Prince School
An award ceremony and motivational seminar was organized in Prince School located at Palwas Road, Sikar in honor of the students who performed well in the test series of advanced batches of class 10th and 12th.
In the seminar, Director Jogendra Sunda, Principal M.R. Agarwal, Seema Rajpurohit, Academic Head Suresh Singhal, Coordinators and Faculty members honored the topper students by giving them medals, registers and pens.
On this occasion, Director Jogendra Sunda said that goal-oriented, disciplined and preplanned study is very important for success in student life.
All the staff members of Prince School and thousands of students participated in the program. The program was conducted by lecturer Surendra Singh.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस स्कूल में अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन
पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में कक्षा 10वीं व 12वीं के एडवांस बैचेज की टेस्ट सीरीज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में अवॉर्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल, सीमा राजपुरोहित, एकेडमिक हेड सुरेश सिंघल, कोर्डिनेटर्स व फैकल्टी मेंबर्स ने टॉपर्स विद्यार्थियों को मेडल, रजिस्टर व पेन देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर निदेशक जोगेंद्र सुण्डा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य केंद्रित, अनुशासित व प्रिप्लांड स्टडी अत्यंत जरूरी है।
कार्यक्रम में प्रिंस स्कूल के समस्त स्टाफ मेंबर्स व हजारों विद्यार्थी शामिल हुए। संचालन व्याख्याता सुरेन्द्र सिंह ने किया।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)