International Dance Day Celebration.
International Dance Day organised at Prince School
International Dance Day was celebrated at Prince School situated at Palwas Road, Sikar. More than 150 students participated in classical, Bollywood, hip-hop and folk dance competitions in the programme. Two auditions were held in the competition in which 40 participants were selected for the final round.
In the final round, students Yogita, Chanchal Soni and Mansi Saini were awarded the title of Best Dancer and Gargi Mukesh, Vaishnavi and Pari Chaudhary were awarded the consolation prize.
Prince Eduhub Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Principal M.R. Agarwal, Seema Rajpurohit and coordinators honoured the selected students by giving them trophies and certificates.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस स्कूल में इंटरनेशनल डांस डे का आयोजन पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में इंटरनेशनल डांस डे सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम में क्लासिकल, बॉलीवुड, हिप-हॉप व फोक डांस प्रतियोगिताओं में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉम्पिटिशन में दो ऑडिशन हुए जिनमें फाइनल राउंड के लिए 40 प्रतिभागियों का चयन हुआ।
फाइनल राउंड में छात्रा योगिता, चंचल सोनी व मानसी सैनी को बेस्ट डांसर का खिताब एवं गार्गी मुकेश, वैष्णवी व परी चौधरी को कॉन्सोलेशन प्राइज से सम्मानित किया गया।
प्रिंस एजुहब मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल, सीमा राजपुरोहित व कोऑर्डिनेटर्स ने चयनित विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)

