Speech Competition
Speech competition organized in Prince Residential School
A speech competition was organized in Prince Residential School, Palwas, Sikar. The competition was organized in three phases in junior and senior categories, in which all students of each class participated. In the third phase, top 20 students were finally selected.
Sanjana Singh, who secured first position in the junior category, was awarded a cash prize of Rs. 2100, Bhavya Gurjar, who secured second position, was awarded Rs. 1100 and Pratik, who secured third position, was awarded a cash prize of Rs. 500. Similarly, Aastha, who secured first position in the senior category, was awarded a cash prize of Rs. 2100, Ruchi, who secured second position, was awarded Rs. 1100 and Rohit, who secured third position, was awarded a cash prize of Rs. 500. Other participants who secured fourth to 20th rank were awarded cash prizes, medals, certificates and pens.
Prince Eduhub Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Ramcharan Yadav, Academic Head Vikram Singh Shekhawat along with all the staff members and students were present in the program. Rajesh Dhillon motivated the students and said that every student should actively participate in co-curricular activities for overall development.
Dr. Piyush Sunda
(Chairman)
प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल में स्पीच कॉम्पिटिशन का आयोजन पालवास, सीकर स्थित प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल में स्पीच कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग की श्रेणी में तीन चरणों में आयोजित की गई, जिसमें प्रत्येक कक्षा के सभी विद्यार्थी शामिल हुए। तृतीय चरण में अंतिम रूप से टाॅप-20 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रही संजना सिंह को 2100 रू., द्वितीय स्थान पर रही भव्या गुर्जर को 1100 रू. एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतीक को 500 रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रही आस्था को 2100 रू., द्वितीय स्थान पर रही रुचि को 1100 रू. एवं तृतीय स्थान पर रहे रोहित को 500 रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चतुर्थ से 20वीं रैंक पर रहे अन्य प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, मेडल, सर्टिफिकेट एवं पेन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रामचरण यादव, एकेडमिक हेड विक्रम सिंह शेखावत सहित समस्त स्टाफ मेंबर्स व विद्यार्थी उपस्थित रहे। राजेश ढिल्लन ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को ओवरऑल डवलपमेंट हेतु सह-शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
डा. पीयूष सुण्डा
(चेयरमैन)